दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर (गोंडा):सेन्ट थॉमस स्कूल मनकापुर में गांधी जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई । विद्यालय प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन, व उप प्रबंधक व फार्मासिस्ट फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष डॉ. नौशाद खाँन ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया प्रधानाचार्य डी.के. शुक्ला के द्वारा गांधींजी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन ने कहा सादा जीवन और उच्च विचार सोच के व्यक्ति थे गाँधी जी। वो सच्चाई और अहिंसा के पथ-प्रदर्शक थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिये सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की।डॉ. नौशाद खाँन ने कहा महात्मा गाँधी एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी को प्राप्त करने में बहुत संघर्ष किया और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वह ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के लिये आजादी प्राप्त करने के अहिंसा के अनोखे तरीके के केवल पथ-प्रदर्शक ही नहीं थे । बल्कि उन्होंने दुनिया को साबित किया कि अहिंसा के पथ पर चलकर शांतिपूर्ण तरीके से भी आजादी पायी जा सकती है। वह आज भी हमारे बीच शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद किये जाते हैं। इस मौके पर अध्यापक लियाकत खाँन,अज़ीज़ खाँन , महमूदुल हसन, अरमान खाँन, अनूप साहू, प्रियांशु, महज़बीं खाँन, मुबशशरा लियाकत, गीता, स्नेहा गुप्ता, उज़्मा, प्रिया , अंशिका, रिंकी, ममता श्रीवास्तव, निधि गोस्वामी, रूपा, अंशिका सिंह आदि अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ