वासुदेव यदाव
अयोध्या:मसौधा क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज वर्क शॉप के निकट श्री अवध गौ सेवा संस्थान द्वारा श्री अवध गौ पूजन व नवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई है। यहां पर सुबह शाम देवी मां के समक्ष धार्मिक आयोजनों का कार्यक्रम जारी है। जिसके चलते दूर दराज से माताएं बहने व अन्य भक्त आकर देवी मां की प्रतिमा का दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य कर रहे है।
संस्थान के संस्थाध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य प्रभाकर मौर्या है। उनके कुशल संयोजन में महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है।
मंगलवार को मूर्तियों पर से पट्टी मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश वर्मा द्वारा खोला गया। उनके द्वारा मां की विशेष पूजा अर्चना व गौ पूजन किया गया। अयोध्या के पंडित राम मनोहर पांडेय व पंडित बाल कृष्ण मिश्र के पूजन अर्चन विधि विधान से कराए।
ज्ञात हो कि यहां पर स्थापित शारदीय नवरात्रि में तिरंगा कलर बैक ग्राउंड रंग के समक्ष बनी देवी दुर्गा माँ के चरणों मे पुष्प अर्पित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सर्जिकल स्ट्राइक करते जवान अभिनन्द वाली देवी मां की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है। इस देवी माँ की मूर्ति का दर्शन पूजन करने हेतु भक्त गण दूर दूर से आकर, अपना जीवन धन्य कर रहे है। बताया गया है कि यहां पर गत 29 सितम्बर से 7 सितंबर तक है धार्मिक आयोजन, प्रतिदिन नव रात्रि महोत्सव व गौ पूजन का हो रहा है वृहद आयोजन। यही पर आगामी 8 अक्टूबर को श्री अवध राम जानकी मन्दिर में होगी कई मूर्तियों की स्थापना व वृहद भंडारा, जिसकी तैयारी जारी है।
इसके आयोजक लोकप्रिय गायक व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य प्रभाकर मौर्या है, उन्होंने आयोजन में शामिल भक्तो का स्वागत सम्मान किया। श्री मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षक नेता केहर सिंह, समाजसेविका गुलशन बिंदू, अयोध्या पांडेय पुरोहित समाज के अध्यक्ष दिनेश पांडेय, अरविंद यादव, पंकज यादव, नरेंद्र यादव, जगन्नाथ मौर्य व बुधना देवी सहित अन्य भक्तगण शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ