ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। अवैध रूप से प्रेस व पत्रकार लिखने वाले वाहन स्वामी 15 अक्टूबर से पूर्व स्वयं उसे हटवा लें, अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अल्टीमेटम डीएम डॉक्टर नितिन बंसल ने आज जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक में दी है।
शनिवार को जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल ने निर्देशित किया है कि ऐसे लोग जो पत्रकार नहीं हैं, जिन्होंने अपने वाहनों पर प्रेस/पत्रकार लिखवा रखा है वे इसे आगामी 15 अक्टूबर तक निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत स्वयं ही हटवा लें। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की गई है कि निर्धारित समय के बाद प्रेस लिखे वाहनों की चेकिंग कराकर विधिक कार्यवाही कराएं। जिलाधिकारी के इस कदम का पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ