सुनील उपाध्याय
बस्ती । हिन्दी दिवस पखवाडा के उपलक्ष्य में मंगलवार को ग्रीन वैली एकेडमी मिश्रौलिया में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर इसका विधिवत समापन किया गया।
प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने कहा कि मातृ भाषा का वृहद ज्ञान आवश्यक है, हिन्दी अब विश्व व्यापी भाषा हो चुकी है। छात्रों को हिन्दी में दक्षता प्राप्त करनी चाहिये जिससे वे जीवन की प्रतियोगिता में उच्च मानदण्ड स्थापित कर सके।
प्राथमिक वर्ग में सुलेख, श्रुतिलेख, कविता, पठन पाठन, द्वितीय व जूनियर वर्ग में कविता, कहानी, पत्र लेखन, निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के प्राथमिक वर्ग में वैभवी पाण्डेय, वैष्णवी मिश्रा, जान्हवी कसौधन, रेयांश कसौधन प्रथम, द्वितीय वर्ग मंें अभिनव चौधरी, प्रांजल उपाध्याय, हर्षिता शुक्ला, सुमित कुमार, श्रेयांश पाण्डेय, प्रीती यादव और जूनियर वर्ग में प्रखर, शैलजा गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजन में जया शुक्ला, अर्चना सिंह, अंजू श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, आइशा, रूचि सिंह, सोनम पुरी, शिवांगी, रूचि द्विवेदी, नेहा गौड़, किशन बाधवानी आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ