वासुदेव यादव
अयोध्या। भारतीयकम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटीअयोध्या का प्रतिनिधिमंडल सहायक नगर आयुक्त ,नगर निगम अयोध्या श्री हरिश्चंद्र सिंह जी से उनके अयोध्या स्थित जोनल कार्यालय में मिला और उन्हें नगर की समस्याओं से संबंधित 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन देने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपदअयोध्याकेजिला सहायकसचिवसंपूर्णानंदबागी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में ब्रांच मंत्री कॉ, बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव , पूर्व नगर मंत्री का, ओंकार नाथ पांडे ,डॉ राम कृपाल यादव ,भारतीय महिला फेडरेशन की जिला उपाध्यक्ष का,यशोदा सिंह, आचार्य स्कंन्धदास शामिल थे।
ज्ञापन में नगर के देवकाली वार्ड में स्थित अव्यवस्था के शिकार तीनों सुलभ शौचालयों की दशा सुधारने, मधुसूदन विद्यामंदिर चौराहे से सप्तसागर मार्ग (नेपाली मंदिर) तक नालियों का गंदा पानी व जलभराव का पानी निकालने हेतु क्रॉसिंग के पास एक चेंबर बनाकर अंडर ग्राउंड पाइप नहीं जोड़ने , मत्तगजेंद्र चौराहे से गोलाघाट जाने वाले मार्ग को ठीक कराने , बक्सरिया टोला से मत्तगजेंद्र चौराहा होते हुए कनक भवन जाने वाले मार्ग को ठीक करवाने केउसपरप्रकाश हेतु दो एवं ई डी लाइट लगवाने , नगर क्षेत्र में खराब दर्जनों हैंडपंप मेले के पूर्व रीबोर करवाने ,नगर क्षेत्र में बेंडिंगजोन्स व पार्किंग स्थापित कराने तथा कोतवाली से तुलसी स्मारक भवन जाने वाले रानी बाजार मार्ग को बनवाने वा दोनों तरफ नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा कर गंदे जल की निकासी हेतु समुचित प्रबंध कराने, नगर में लगे हुए कूड़ेदानों में से प्रतिदिन कूड़ा निकलवाने और छोटी देवकाली मंदिर के सामने लगे सौर ऊर्जा लाइट जो कई महीने से गायब है खोज करा कर पुनः वही स्थापित कराने की मांगे शामिल हैं ।
सहायक नगर आयुक्त श्री हरिश्चंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि अपने स्तर से इन समस्याओं को हल कराने का सार्थक प्रयास करूंगा जो हमारे अधिकार क्षेऋत्र से बाहर की समस्याएं हैं उन्हें उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उनका निराकरण कराने का कार्य करूंगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ