सुनील उपाध्याय
बस्ती : भानपुर में तहसील समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के लिए प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ अरविन्द पाण्डेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। भानपुर में आयोजित तहसील दिवस को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कुछ शिकायतों के निस्तारण से असंतुष्ट होेने पर शासन द्वारा पुनः जाॅच के आदेश दिये गये है। यह स्थिति असंतोषजनक है। अधिकारी इसकी पुनरावृत्ति न करंे।
उन्होने कहा कि भानपुर में पिछली तहसील दिवस में प्राप्त सभी शिकायतो का निस्तारण अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है। यह अच्छी स्थिति है। उन्होने निर्देश दिया कि अगले तहसील दिवस के आयोजन के पूर्व इस तहसील दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण करें। इस तहसील दिवस में कुल 152 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने से संबंधित शिकायते लेकर के जाय।
तहसील दिवस समाप्ति पर विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास का स्वीकृति पत्र वितरित किया। तहसील दिवस में उनहोने भी लोगों की समस्याए सुनी तथा अधिकारियों को समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। प्रभारी जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की ओर से दो किसानों को दवा छिड़काव मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया।
उन्होने दुबौली गाॅव का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई, नाली निर्माण, शौचालय निर्माण, आवास की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने गाॅवो की सीमा पर स्थित तीन तालाबों का समुचित प्रबन्धन करने के लिए निर्देश दिया। उन्होने कहा कि दो तालाब के बीच में छोटे-छोटे गढड़े बनाकर जल संचयन किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने लोगों की समस्याए भी सुनी।
तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा, सीएमओं डाॅ0 एके गुप्ता, एसडीएम न्यायिक अयोध्या प्रसाद, पीडी आरपी सिंह ने भी लोगो की शिकायतों को सुना। तहसील दिवस का संचालन तहसीलदार चन्द्र भूषण प्रताप ने किया। इस मौके पर डाॅ0 संजय तिवारी, ब्रम्हचारी दूबे, अरूण कुमार, रंजीत निराला, डाॅ0 अश्वनी तिवारी, राकेश कुमार, संजेश श्रीवास्तव, रमाशंकर यादव एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील दिवस में कृषि विभाग, आईसीडीएम, प्रधानमंत्री किसान, मानधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजन, खाद्य सुरक्षा, जिला उद्योग, पशुपालन, श्रम विभाग, निर्वाचन से संबंधित स्टाल लगाकर के लोगों को जागरूक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ