Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मूर्ति विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे: डीएम


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ | जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी दुर्गा पूजा, मूर्ति विर्सजन, दशहरा के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पुलिस लाइन के टीन शेड के सभागार में बैठक की। बैठक के दौरन जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के इस अवसर पर कही कोई कठिनाई न आये इसके लिये सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक अवश्य कर लें तथा जो असामाजिक तत्व हो उनकों चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि शासन त्यौहारों को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। उन्होने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न कारणों से विवाद होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होने पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट एवं समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्व के पूर्व आप लोग संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर लें और जो भी समस्या पायी जाये उसका तत्काल निराकरण कराया जाये। उन्होने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें और अपने तहसील क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिस किसी स्थान पर ड्यिटी लगाने की आवश्यकता है वह अपने स्तर से अपने तहसील के तहसीलदार, न्यायिक और नायब तहसीलदारों की ड्यिटी लगायेगें। बैठक में डीएम ने कहा कि मूर्ति विसर्जन/जुलूस के दौरान डीजे पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। लाउडस्पीकर मानक के अनुरूप बजाये जा सकते हैं। किसी भी जुलूस में असलहे आदि का प्रयोग नहीं होने चाहिये इसकी भी व्यवस्था सुनिश्यित करेगें। उन्होने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि जहां पर त्योहारों के दौरान मेले लगाये जाते है वहां पर मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त सी0ओ0, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे