ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। धानेपुर में नवरात्रि के पहले दिन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने मेहनौन स्थित मांं पाटेश्वरी मन्दिर में पूजा अर्चना की एवं मन्दिर में उपस्थित सभी मांं भक्तों से इस पुण्य आयोजन को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
थानाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने उपस्थित लोगों से कहा कि उत्पाती अथवा शरारती लोगों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस हर समय तैयार रहती है। ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल है। उन्होंने शरारती एवं असामाजिक तत्वों को सख्त चेतवानी देते हुए कहा कि पूजा में विघ्न उत्पन्न करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की कि जनता जनार्दन ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दे।
थानाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कांस्टेबल देवानंद वर्मा, कांस्टेबल राजकुमार दूबे, कांस्टेबल मुकेश यादव, महिला आरक्षी दुर्गेश नंदिनी वर्मा, नंदिनी पांडेय के साथ क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों का निरीक्षण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ