बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के रूधौली से नन्दौर को जोडने वाली सडक के आमी नदी पर बना छपिया पुल के पश्चिमी छोर पर सडक के किनारे पर स्थित मिट्टी जगह जगह बरसात के वजह से बहकर सडक के नीचे होल सा बन गया है। जिससे कभी भी हादसे हो सकते हैं। जहाँ पर गड्ढे बने हुए हैं वहां पर बरसात की वजह से घास फूस उग गये हैं आने जाने वाले लोगों के नजरों से लगता है कि गढ्ढे दबे हुए हैं। परंतु यह किसी भी समय बडे हादसे को दावत दे सकता है। पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार मौन हो कर बैठे हुए किसी अनहोनी का इन्तजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस रोड पर दिन रात्रि गाडिय़ों का आवागमन बना रहता है। क्योंकि यह सडक़ गोन्डा से गोरखपुर को जोडने वाला मात्र एक सडक हैं। जहाँ पर गाडियों को टोलटैक्स नही देना पडता है और गाडियों का आना जाना दिनों रात्रि बना रहता हैं। क्षेत्रीय निवासी टुनटुन, सोनी, राजेन्द्र अग्रहरि, राजबहादुर सिह, धर्मेंद्र लोधी, फूलचंद यादव, विश्वनाथ मौर्या, जब्बार, पप्पू अग्रहरि, उमेश निषाद, अगद चौधरी, प्रेमशंकर यादव आदि लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस रेनकट गढ्ढे को नहीं सही किया गया तो बडा हादसा हो सकता है। चूंकि यह गढ्डे जहाँ बने हुए हैं वहाँ से जमीन की सतह लगभग बीस फीट गहरा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ