■ फ्लैक्स पर्यावरण के लिए घातक: प्रकाश गौतम
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। दि दास सोसाइटीज (डी.डी.एस) की एक बैठक बगहिया में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हीरा प्रसाद ने सदस्य एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बठैक सदस्यता अभियान पर जोर देने के लिए की गई है और सभी सदस्यों से उन्होंने आग्रह किया कि अधिक से अधिक सोसाइटीज में लोगों को सदस्यता दिलाया जाए जिससे हम संगठित हो सके और लोगों के लिए न्याय हित की लड़ाई लड़े। सोसाइटीज के अध्यक्ष प्रकाश गौतम ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि फ्लैक्स हम सभी के लिए खतरा बनता जा रहा है। जबकि पर्यावरण के लिए सरकार सख्त है वही अपनी मांगों को रखने की जरूरत है और जल्द ही फ्लैक्स हटाओ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा फ्लैक्स से वॉल पेंटिंग के पेन्टर समाज भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं और फ्लैक्स मशीनें लगाकर लोग पेन्टर समाज के हक पर डाका डालने जैसा काम कर रहे हैं इससे पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। जबकि सरकार ने पूर्णता है प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ प्लास्टिक पर फ्लैक्स बोर्ड बनाए जा रहे हैं। बैठक में सदस्यता अभियान के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द हम सदस्यता अभियान को महा अभियान के रूप में चलाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर जल्द ही आज के परिवेष को देखते हुए विभिन्न मुद्दों पर जन आंदोलन छोड़ा जाएगा। जिसके लिए हम अपने मुद्दों को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखेंग। बैठक में प्रकाश गौतम, हीरा प्रसाद, एम. के. धुरिया, अशोक कुमार, शिव नारायन सिंह, सन्जू सिंह, सुनीता गौतम, विजय लक्ष्मी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल खैर, राम हवन, अमर नाथ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ