Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पोषण वाक तथा सुपोषण की गूंज के साथ बाल सप्‍ताह का हुआ समापन


■ आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर गृहभ्रमण के उपरान्‍त ली गई सुपोषण की शपथ
■ उपरी आहार थीम पर आयोजित पोषण माह के तीन सप्‍ताह हुए पूरे

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सुपोषण की शपथ तथा पोषण वाक के साथ पोषण माह के पहले सप्‍ताह पुरुष भागीदारी सप्‍ताह का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्‍न आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर बच्‍चों व किशोरियों के साथ मिलकर पोषण वाक किया गया तथा सुपोषण से सम्‍बन्धित विभिन्‍न नारे लगाकर लोगों को जागरुक किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री के निर्देशन में चल रहे पोषण माह के तीसरे सप्‍ताह अर्थात बाल सप्‍ताह के अन्तिम दिन जिले के आंगनबाड़ी केन्‍द्रो पर पोषण वाक निकाली गई तथा पोषण की शपथ ली गई। खलीलाबाद ब्‍लाक क्षेत्र में प्रभारी सीडीपीओ उषा मगहिया, सुपरवाइजर वन्‍दना सिंह, नीना श्रीवास्‍तव के नेतृत्‍व में पोषण रैली निकाली गई। इस दौरान सुपोषण की शपथ ली गई। आंगनवाड़ी केन्‍द्र स्‍तर पर पोषण से सम्‍बन्धित नारे भी लगाए गए। बेलहर ब्‍लाक के सीडीपीओ अनुज तथा बघौली के सीडीपीओ वीरेन्‍द्र तिवारी तथा अन्‍य सुपरवाइजरों के निर्देशन में हर आंगनबाड़ी केन्‍द्र स्‍तर पर सुपोषण की शपथ ली गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्‍द्रों की मातृ समितियों के साथ ही ग्राम समितियों की बैठक की गई। बैठक के पश्‍चात सभी ने वहां से जाकर घर घर भ्रमण किया तथा बच्‍चों को उपरी आहार देने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया। अन्‍त में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही समितियों से जुड़ी महिलाएं गृहभ्रमण के बाद वापस केन्‍द्र पर पहुंचीं तथा वहां पर जाकर सभी ने सुपोषण की शपथ ली और समाज को सुपोषित करने का नारा लगाया। इस दौरान विभिन्‍न केन्‍द्रों पर यूपीटीएसयू के पोषण विशेषज्ञ अजिथ रामचन्‍द्रन भी पहुंचे। साथ ही पोषण सखियों ने गांवों में पहुंचकर आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का अनुश्रवण किया तथा सुपोषण को लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन भी किया।

बाल सप्ताह में हुई विविध गतिविधियां

उपरी आहार थीम पर चल रहे पोषण माह के तीसरे सप्‍ताह बाल सप्‍ताह के दौरान पहले दिन सामूहिक भोज का आयोजन हुआ तो दूसरे दिन पोषण फेरी निकाली गई। तीसरे दिन गृह भ्रमण करके कुपोषित और अतिकुपोषित बच्‍चों को वृद्धि चार्ट के बारे में जागरुक किया गया। चौथे दिन उपरी आहार पुस्तिका का प्रयोग करते हुए बच्‍चों को सक्रियता से खिलाने की तकनीक तथा पांचवे दिन बाल सुपोषण उत्‍सव का आयो‍जन किया गया। साथ ही बच्‍चों ने आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर सामूहिक भोज किया।

लगाए गए पोषण आधारित ये नारे

बच्‍चों, किशोरियों तथा महिलाओं ने पोषण वाक के दौरान विविध नारे लगाए जो पोषण पर आधारित थे। इन नारों में बीमारी में दें आहार, थोड़ा- थोड़ा, बार- बार । चार मेल का खाना खिलाएं, बच्‍चों का सम्‍पूर्ण विकास पाएं। बाहर की चीजें रखें दूर, बचचों की सेहत हो भरपूर। बच्‍चों को स्‍वस्‍थ बनाना है, स्‍वच्‍छता व्‍यवहार अपनाना है। सातवें माह में खाना खिलाएं, वजन लम्‍बाई पूरी बढ़ाएं। घर का खाना बहुत जरुरी, वजन लम्‍बाई बढ़ेगी पूरी। जैसे नारों की बदौलत लोगों को जागरुक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे