Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

त्योहार के मद्देनजर दुधारा थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक


सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल मे मनाएं त्योहार – प्रभारी निरीक्षक

तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। वृहस्पतिवार को दुधारा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। दुर्गा पूजा के मद्देनजर  रखते हुए थाने पर शांति समिति की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने किया। बैठक मे उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने कहा की अपराध एक सामाजिक समस्या है। जो आदि काल से चली आ रही है। लेकिन उस पर काबू पाना भी पुलिस का काम है और यह तब संभव है जब इसमे जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा की त्योहारों को सभी धर्म और मजहब के लोग आपस मे मिलजुल कर पर्व मनाए तभी त्योहार का आनंद मिलेगा। अगर कोई भी किसी भी संप्रदाय का हो  कोई गलत अफवाह या दंगा फसाद किया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, चन्द्र भान सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, जितेन्द्र यादव, सुभाष श्रीवत्स, विश्राम चौहान, सतीश चन्द्र, राजेश चौहान, विपिन गुप्ता, राम शंकर, संजय चौहान, मुकेश चन्द्र, मेवालाल, अभिमन्यु, हिफजुर्रहमान, पृथ्वी पाल, बहरैची आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे