Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नन्दौर ग्राम पंचायत में एक सफाईकर्मी के सहारे सफाई होना मुश्किल


■ एक सफाईकर्मी के भरोसे हजारों आबादी का बोझ

■ सफाईकर्मी की संख्या बढ़ाने के लिए ग्रामीणो की मांग

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल ब्लॉक में स्थित सबसे बड़ी ग्रामसभा नन्दौर  में इस बार बरसात के वजह से हर जगह गंदगी का आलम बना हुआ है। इसका कारण यह है कि हजारों आबादी के लिए एक मात्र सफाईकर्मी की नियुक्ति होना है। ब्लॉक प्रशासन द्वारा नियुक्त एक सफाईकर्मी से कैसे स्वच्छता की आशा किया जाएगा।प्रशासन द्वारा छोटे छोटे ग्रामो में कई कई सफाईकर्मी नियुक्त है। जबकि नन्दौर ग्रामसभा को मेंहदावल विकास खंड में सबसे बड़ी ग्रामसभा का दर्जा प्राप्त है।इसके बाद भी इस ग्रामसभा में एक मात्र सफाईकर्मी की नियुक्ति की गई है। जिससे ग्रामसभा में पूरी तरह से सफाइकार्य संभव नही हो पा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद का कहना है कि एक सफाईकर्मी से इतने बड़े ग्रामसभा की सफाइकार्य मुश्किल है। मेंहदावल ब्लॉक प्रशासन को सबसे बड़ी ग्रामपंचायत को सफाइकार्य में प्रमुखता से लेना चाहिए। क्योंकि यह ग्राम पंचायत बीएमसीटी मार्ग से सटा हुआ है। जिससे यहाँ के ग्रामसभा में सबसे जरूरी है स्वच्छता का कार्यक्रम। आज जहाँ स्वच्छता को लेकर शासन द्वारा तमाम जतन किये जा रहे है। वही पर ब्लॉक प्रशासन द्वारा कुछ और सफाईकर्मी को नियुक्त कर स्वच्छ ग्रामसभा के निर्माण को बढ़ावा दिया जाए। जिससे भारत सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम को बल मिल सके। यहां के निवासी अब्दुल हकिम, वाहिद, अमन बर्नवाल, बसपा नेता महबूब पठान, शकील अहमद, राममूरत मोदनवाल, रामनरेश बर्नवाल हाफिज, जयप्रकाश आदि ग्रामीण वासियों का कहना है कि ब्लॉक द्वारा शीघ्रता से और भी सफाईकर्मियों को नियुक्त किया जाए। जिससे स्वच्छ भारत के सपनो को पूर्ण किया जा सके। इस बरसात के मौसम में एक सफाईकर्मी सड़क, नाली आदि का सफाई कैसे करेगा जबकि सबसे ज्यादा संक्रामक बीमारियों के फैलने के खतरा रहता है। इसके साथ ही प्रमुख मार्ग नालियों में जाम आदि लगने से सड़कों पर भी गंदा पानी पसर जाता है। जिसमे गुजरकर चलना बेहद तकलीफ देता है। इन सभी लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द और सफाईकर्मियों की नियुक्ति कर सफाइकार्य को करवाया जाए। जिससे स्वच्छ भारत मिशन को सफल किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे