बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर कला विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनी शुक्रवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं किसानों को जागरूक करने को लेकर किसान निवेशक मेले का आयोजन शुक्रवार किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव रहे। डॉक्टर विनोद बहादुर सिंह वैज्ञानिक नें उन्होंने किसानों को उन्नतशील संसाधनों का प्रयोग करते हुए कृषि कार्य करना एवं मुद्रा परीक्षण करकर वैज्ञानिकों के परामर्श पर खेती करने की सलाह दी। वैज्ञानिक ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के विकास को लेकर सतत प्रयास कर रही है। सरकार की सोच किसानों की आय दोगुनी करने की काफी दिनों से रही है। अशोक तभी पूर्ण हो सकेगा जब हमारे किसान भाई कृषि भवन से जाकर के अधिकारियों से सलाह लेंगे। किसानों को चाहिए कि जाग उठा के साथ खेती करें। आजकल तमाम संसाधन ऐसे आ गए हैं जो कि कम लागत में अच्छी पैदावार देने में सहायक होते हैं। पहले देखा जाता था कि खेती की मालियत चकबंदी के दौरान लगाई जाती रही। अच्छी खेती का कुछ और उसर बंजर का कुछ मालियत हुआ करता था। समय बदल गया है सभी जगह हम अच्छी उपज पा रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ कमियां है। जिन्हें सुधारने की जरूरत है। गोष्टी में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने भी किसानों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान डॉ. जे. के. मौर्य, खंड तकनीकी प्रबंधक हीरा लाल वर्मा, इंद्रमणि त्रिपाठी, अर्जुन चौधरी, राहुल वर्मा, प्रदीप कुमार उपाध्याय, सुनील चौधरी ,अनिल कुमार किसान अशोक कुमार राम जगत, दिलीप, महेश, जगदीश सिंह, राम अनुज मिश्रा, राम लखन, फूलचंद, राधेश्याम यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ