बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत कन्हरापार के राजस्व गांव खजुरिहा में शौचालय जांच किया। ग्राम पंचायत में 36 शौचालय का निर्माण होना था जिसमें से सिर्फ 35 शौचालय का निर्माण पाया गया। जिन शौचालयों का निर्माण हुआ है वह भी आधे अधूरे ही पाए गये। डीपीआरओ द्वारा श्याम दुलारी, मोहर अली, साधू आदि ग्रामीणों का ब्यान लिया गया। सभी ग्राम प्रधान और सिगरेटरी पर शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप लगाया इन लोगो ने कहा दरवाजा ग्राम प्रधान द्वारा नही लगवाया गया और मागने पर भी नही दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान और सिगरेटरी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन पर ग्रहण लगा रहें हैं। डीपीआरओ ने जिला समन्यवक प्रदीप त्रिपाठी से शौचालय निर्माण की पत्रावली उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स, सुनिल कुमार पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें।
"शौचालय अधूरे है पर पूरी जानकारी पत्रावली आने के बाद ही मिल पाएगी। पत्रावली और वास्तविक स्थिति का मिलान करने के बाद ही कोई कार्यवाई की जाएगी।"
आलोक प्रियदर्शी
डीपीआरओ
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ