आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। आज शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया जिसमे क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रुम, परिवहन शाखा, भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता, डीसीआर,आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया गया तथा पाई गयी कमियों को तत्काल दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया तथा आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक किया गया तथा गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमाण्डरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यू0पी0-100 गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया, जिसमें पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से अपराध घटना के समय में सुरक्षा बैरियर के रूप में आने वाले पीले रंग के पट्टिका का निरीक्षण किया गया।
एसपी द्वारा फर्स्ट एड एवं मेडिकल बाक्स आदि के बारे में जानकारी ली गई तथा पीआरवी पर तैनात सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के बारे में सजग रहने के लिए कहा गया, ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ