Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर विकास कार्यों को लेकर किया चर्चा


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद मंद पड़े विकास को और अधिक गति देने के लिए हुई  परिचर्चा। सदर विधायक जय चौबे,मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के बीच सम्पन्न हुई बैठक। अतिवृष्टि के कारण जनपद में बाढ़ की स्थिति पर भी हुई चर्चा चर्चा में सदर विधायक चौबे ने इस दैविक आपदा से निपटने के लिए आवेश आवश्यक कदम उठाने तथा आपदा पीड़ितों को फौरन मदद पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से जहां कहीं भी जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कर लिया जाए जिससे मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके। वही मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल अपर जिलाधिकारी रणविजय सिंह से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल कर्मियों को लगाया जाए तथा आकलन कर शासन को जल्द से जल्द उसकी रिपोर्ट भेजी जाए जिससे पीड़ितों का सहयोग समय से  किया जा सके। बैठक के दौरान अधूरे पड़े विकास कार्यों के साथ सड़क निर्माण की दिशा में हुई चर्चा। सड़को को गड्ढामुक्त करने के साथ कई नई सड़को के निर्माण की बनी रूपरेखा। शासन के निर्देश पर माह के हर शनिवार को होगी बैठक। उक्त बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी, रणविजय सिंह मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे