■ पूर्व मे भी ऐसे कारनामो को दे चुके हैं अंजाम
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेदुला गाव के रामप्यारे पुत्र रामपत की जमीन का गांव के ही प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा (मध्यस्त), अनिल मिश्रा (क्रेता), राजू मिश्रा उर्फ राजीव (क्रेता), राहुल कुमार (गवाह) द्वारा आपस मे षडयन्त्र करके वादी की जमीन का सम्पूर्ण हक बिना किसी प्रतिफल के स्टाप पेपर पर निशानी अंगूठा लगाकर फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया था। उक्त घटना को लेकर वादी व अन्य ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान मे आने पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रदीप शर्मा उर्फ नन्हु पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नेदुला पोस्ट मिश्रौलिया थाना खलीलाबाद, अनिल मिश्रा निवासी छोटी पटखोली थाना खलीलाबाद, राजू उर्फ राजीव मिश्रा पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन मिश्रा निवासी पानाराम थाना महुली व राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटीहरदो थाना महुली जनपद संतकबीरनगर मे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 दयानाथ राम द्वारा की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राजू उर्फ राजीव मिश्रा, राहुल कुमार को बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र कोतवाली खलीलाबाद के अन्तर्गत विधियानी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजू उर्फ राजीव मिश्रा के प्रति लगभग चार अन्य मुकदमे महुली थाने में पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने पूंछताछ ज्ञात हुआ कि अभि0 राजू उर्फ राजीव मिश्रा द्वारा किसी तरह फरेंदा जनपद महाराजगंज मे विवादित जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी है। अभियुक्त द्वारा स्टाम्प चोरी तथा गरीब व अनपढ़ लोगों की विवादित जमीन कम पैंसे मे खरीदने का धन्धा किया जाता रहा है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्रीप्रकाश यादव, उ0नि0 दयानाथराम, गयासुद्दीन, हे0का0 अरविन्द पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, का0 ब्रजेश शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ