Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हिरण को अजगर ने निगला,ग्रामीणों में दहशत


बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के बेलहर में अजगर ने हिरण के बच्चे को निगल लिया।  जिससे उसकी मौत हो गई।महिला ने देख कर शोर मचाया तो आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने हिरण के शव को कब्जे में लिया और अजगर को पकड कर जंगल में छोडा।
      बखिरा थाना क्षेत्र के बेलहर कला में स्थित नहर पर एक अजगर ने एक हिरण के बच्चे को निगल लिया था। सुबह 9 बजे के आस-पास गांव निवासी एक महिला नहर की तरफ घास काटने गई हुई थी तो उसकी नजर अजगर पर पडी तो वह बुरी तहर डर गई और भागते हुए शोर मचाने लगी तो आस पास के राहगीर और खेत में काम करने वाले लोग भी वहां पहुंचे और अजगर का भयंनक रूप देख सभी सहम गए। अजगर दस फुट के करीब लंबा था और हिरण के बच्चे को निगला हुआ था तो उसका मुख भी खुला हुआ था जिससे लोग उसके पास जाने से डर रहे थें। पहले तो लोगो ने उसके पेट में बकरी या किसी पालतू जानवर के होने की आशंका जाहिर किया। लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दिया। कुछ ग्रामीण हिम्मत कर उसके पास पहुंचे और उसके पेट को डंडे से दवाया तो वह हिरण के बच्चे को धीरे धीरे वाहर उगलना शुरू किया। कुछ समय बाद बच्चा वाहर तो निकला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने हिरण के शव को कब्जे में लिया और अजगर को भी बोरे में भरकर रेंज कार्यालय ले गएं। जहां हिरण के शव का पीएम कराया गया और दफनाया गया तथा अजगर को जंगल में छोड दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे