■ अस्पताल पर आने वाले मरीजों को झेलनी पड़ रही है समस्याए
लालचंद्र मद्देशिया
धर्मसिंहवा,संतकबीरनगर। अधूरी सुविधाओं से आच्छादित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अब सम्पूर्ण सांथा ब्लाक क्षेत्र के लोगों के सपनो को तोड़कर रख दिया। यहां की अधूरी व्यवस्था के साथ ही डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी भी लोगो को तकलीफ दे रही है। कई वर्षो से अपने उद्घाटन को तरसा जब अपने भवन में पंहुचा तो लगा कि अब इस क्षेत्र में भी स्वास्थ्य की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लेकिन अब सांथा सीएचसी अपने बदहाली को बयां कर रहा है। भाजपा प्रदेश सरकार लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादे करती है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांथा में मरीज तो आते हैं, लेकिन एक या दो डॉक्टर रहते हैं और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी कम होने से मरीजों का समुचित इलाज ठीक से नहीं हो रहा है। एक सीएचसी में मरीजों को जो स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए वह पूर्ण रूप से नहीं मिल पाती है। सफाई व्यवस्था भी जीर्णशीर्ण अवस्था मे रहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साँथा का भवन लोहरसन ग्रामपंचायत के पश्चिम में स्थित है। जहां सड़क की व्यवस्था भी टूट चुकी है। वहां पहुंचने के लिए सड़कों की हालत बेहद खराब होने से मरीजों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। किसी तरह से पहुचने पर वहां पर सुविधाओं की कमी से निराश होना पड़ता है। वर्तमान में सीएचसी के पास की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। गेट के पास तो घुटने भर पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वाले मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बाबत प्रशासन भी आंखे मूंदे बैठा हुआ है। आसपास की हजारों आमजन इस समस्या से बहुत परेशान हैं। अगर अस्पताल में सुविधाओं और स्वास्थ्य कर्मियों का टोंटा रहेगा तो इलाज होना बेहद ही मुश्किल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ