■ रैली के माध्यम से बच्चो ने किया जगरूक
लालचंद्र मद्देशिया
धर्मसिंहवा, संतकबीरनगर। सोमवार को जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने रैली को गांव बाजार कस्बे के लिए रवाना किया। स्कूली बच्चे नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते चल रहे थे। हाथ में स्वच्छ भारत मिशन व क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया की तख्तियां को लेकर स्वच्छता संबंधी नारों को बुलन्द कर रहे थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि पाॅलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि पाॅलीथिन न तो सड़ता है और न ही गलता है। इससे नालियां जाम हो जाती हैं। वातावरण दूषित होता है। मानव स्वास्थ्य के लिए घातक होती ही हैं साथ ही पशुओं के लिए भी जानलेवा साबित हो रही हैं। घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कूड़ा हमेशा कूड़ेदान में ही डालें। घर में शौचालय जरूर बनवायें और खुले में शौच न जायें। शौच के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं। हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे हम अनेक बीमारियों से दूर रहते हैं हमें पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हमारी जिंदगी का भाग है हमें सबको मिलकर देश को स्वच्छ बना कर हम हिस्सेदारी निभानी चाहिए इस अवसर पर अध्यापक विनोद उपाध्याय, हनुमान प्रसाद, आशीष कुमार, अजय कुमार, अमरजीत, सुरेन्द्र नाथ, संजय पांडेय, कमलापति, राजू नयन, फूलमती, मोहम्मद नासिर आदि विद्यालय स्टाफ के साथ साथ स्कूली बच्चे बच्चियां मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ