■ जिला पूर्ति अधिकारी ही स्वच्छता पर लगा रहे पलीता
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। स्वच्छ भारत अभियान का कारवां बढ़ाने के लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है तो वही जिला पूर्ति अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। अभियान के तहत गांव से लेकर सरकारी दफ्तरों को चकाचक किया जा रहा है तो वही जिला पूर्ति कार्यालय इन दिनों कूड़ा घर बना हुआ है। आपको बता दें कि फाइलों एवं आवश्यक कागजातों के रखरखाव के अभाव में जिला पूर्ति दफ्तर में फाइलें और काजल धूल फांक रहे हैं तो वही जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान को प्रगति पर रखने के लिए जिले के जिम्मेदार अधिकारी लगे हुए हैं तो वही जिम्मेदार जिला पूर्ति अधिकारी सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना पर क्यों बट्टा लगा रहे हैं.? हालांकि आप ऑडिशन टाइम्स के कैमरे में कैद हुई तस्वीर से साफ देख सकते हैं कि जिस तरह महत्वाकांक्षी योजना पर जिम्मेदारों के द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। वही जिम्मेदार प्रतिदिन सब कुछ देखते रहते हैं लेकिन साफ सफाई कराने की जहमत तक जिम्मेदारों के द्वारा नहीं उठाया जाता। अब सवाल यह उठता है कि जिला पूर्ति कार्यालय कब तक स्वच्छ भारत मिशन को फेल करता रहेगा और खुद कूड़ा घर में तब्दील हुए को कब अपने दफ्तर की सूरत बदलेगी फिलहाल या तो समय पर ही निर्भर करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ