Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एएलएस,108 व 102 एम्बुलेंस का एलईडी वैन के माध्यम से किया गया जागरूक


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस सेवाओ के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न किया जा रहा है। जिससे आम लोग मुफ्त एम्बुलेंस के प्रति जानकर अपने मरीजो को निःशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों अथवा अस्पतालों में ले जा सके। आज ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को जानकारी के अभाव में एम्बुलेंस का प्रयोग नही कर पाते है। जिससे मरीज को लाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
इसी कड़ी में सरकार ने लोगो तक इस सेवा की जानकारी पहुँचाने के लिए बुधवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदावल में एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। जिससे आम ग्रामीण भी निःशुल्क एम्बुलेंस के विषय मे जानकर उसका उपयोग कर सके। जिसके लिए जिला प्रभारी शालीन सिंह द्वारा इस सेवा के प्रति जागरूक किया गया।   उनके द्वारा बताया गया कि यह सेवा गरीब अथवा अमीर सभी के लिए निःशुल्क है। जिसमे किसी के प्रति भेदभावपूर्ण कार्य नही होता है। सबके लिए यह सेवा बराबर है। सरकार की यह सेवा बेहतर है। इसतरह की अनेको बातो को कहा गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पर डॉ आलोक विश्वकर्मा, पीएम दिनेश यादव, ई एम ई विकास सिंह, विकास गुप्ता, पायलट वीरेंद्र चंद्र, विनोद यादव, ई एम टी शैलेश कुमार, अजीत कुमार आदि लोग शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे