Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने हेतू अध्यक्ष प्रतिनिधि व ईओ ने सभासद संग किया बैठक



■ व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी रहे शामिल

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। नगर पंचायत मेंहदावल के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी को लेकर बेहद ही सजगता को अपना रहा है। जिससे नगर पंचायत मेंहदावल को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 बेहतर स्थान बनाने में आगे रहे। जिससे नगर पंचायत मेंहदावल भी पूर्ण रूप से जागरूक होकर स्वच्छता को पहले से भी बेहतर बना सके।
इसी कड़ी में नगर पंचायत मेंहदावल के सभागार मे अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल द्वारा कहा गया कि अब पॉलीथिन व प्लास्टिक के उपयोग पर केंद्र सरकार भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। प्लास्टिक व पॉलिथीन के प्रयोग से अपने शहर को मुक्त करने के साथ ही स्वच्छता, साफ-सफाई को अपनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अग्रणी स्थान प्राप्त की तैयारी हम सभी लोगो का दायित्व है। जिससे प्रदेश व देश मे नगर को एक सम्मान प्राप्त हो सके। इस तरह से तमाम बातो को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कहा गया। इस हेतु एक बैठक में सभी सभासदों के साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से निवेदन किया गया कि सभी लोग अपने क्षेत्र के दुकानदारों से पॉलीथिन व प्लास्टिक के प्रयोग को न करे। जिससे नगर का वातावरण स्वच्छ व साफ हो। इस अवसर ईओ प्रदीप कुमार द्वारा भी सभी उपस्थित जनों से स्वच्छता पर बल देने के लिए कहा गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती लाल जायसवाल, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज द्विवेदी, नगर पंचायत वार्ड सदस्य और प्रतिनिधि ब्रिजेश कुमार, विश्वराज सिंह, वाहिद अंसारी, नसीर अहमद , विष्णु अग्रहरि, सुरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, सदरुद्दीन, अवधेश जायसवाल, शिव प्रताप सिंह, सादिक़ अली गोपाल, संजय सिंह, गोपाल प्रसाद, राधेश्याम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अखिलेश कुमार, उमेश कुमार, सुनील जायसवाल, किशन वर्मा, मनीष अग्रहरी आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे