आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पिछले कुछ दिनो से मेंहदावल नगर पंचायत का ठाकुर द्वारा रामजानकी मंदिर चर्चा में बना हुआ है। जिससे आये दिन हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं नगरवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी ठाकुर द्वारा रामजानकी मंदिर के कथित प्रशासक द्वारा मंदिर के ऐतिहासिक स्वरूप को बिगाड़कर व्यवसायिक रूप के बाबत प्रसारित किया जा रहा है। जिस बाबत कुछ दिन पूर्व नगरवासियों व हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी को इस विषय पर कार्यवाही हेतू ज्ञापन दिया गया था। जिस बाबत ज्ञापन मिलने के पश्चात उपजिलाधिकारी के द्वारा मंदिर के लोकनीति के विरुद्ध कार्यों को रोक दिया गया। साथ ही बताया गया था कि मंदिर के कथित प्रशासक द्वारा पूजा पाठ आदि भी नही किया जा रहा था। जिससे मंदिर की गरिमा भी प्रभावित हो रही थी। इसी प्रकार जनमानस ने इसके स्वरूप को स्थापित करते हुए बीते शाम सोमवार की शाम से पूजन अर्चन आदि का कार्यक्रम किया गया। जिससे मंदिर में पुनः अपने स्वरूप को प्राप्त करने को अग्रसर है। अब नगरवासियों के द्वारा यह चर्चा है कि इतने प्राचीन रामजानकी मंदिर के परिसर में स्थित पोखरा, शिवमंदिर आदि का संचालन एक बेहतर प्रशासक द्वारा किया जाए। जिससे इसके स्वरूप को किसी भी प्रकार से हानि न हो। इसी के साथ ही अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी मंदिर के परिसर या रास्ते पर स्थित कुँए का मामला भी प्रमुख समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस निर्माण को रोकवा दिया गया। लेकिन आगे कोई भी कार्यवाही नही किया गया। ऐसे अनेको मामले भी सोशल मीडिया में आये थे। जिस बाबत अब नगरवासियों व हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन अर्चन कर प्राचीनता के स्वरूप को लाने में प्रयासरत है। इस पूजन अर्चन में नित्यानंद जायसवाल, नगर अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी रजनीश प्रताप सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, दीपक शुक्ला, अंकित त्रिपाठी, देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ