Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वित्तविहीन शिक्षक सेवा नियमावली निर्गत करे सरकार: संजय द्विवेदी


■ उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। शनिवार को उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक खलीलाबाद के शालीमार दरबार में सम्पन्न हुई। बैठक को जिलाध्यक्ष/मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा। सरकार वादे के मुताबिक वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली निर्गत करके कम से कम 15 हजार रुपये तक का मानदेय राजकोष से दिए जाने की व्यवस्था कराए। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक निर्वाचन के चुनाव  ठीकेदार प्रवृत के नेता मैदान में आ रहे है, उनसे सावधान रहना होगा। फैजाबाद-गोरखपुर शिक्षक निर्वाचन के चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। चुनाव में सभी सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों से मददाता फार्म भराकर वोटर बनाना है। इसके लिए सभी ब्लाकों में प्रभारी बनाकर मतदाता आवेदन भरवाया जा रहा है। बैठक में नियमित वेतन भुगतान, एरियर, पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, वरिष्ठता व  प्रधानाचार्य पदों के विवाद , एनपीएस व जीपीएफ के प्रकरण की भी समीक्षा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान के प्रगति की भी समीक्षा की गई। सिरसी व  पचपोखरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य विवाद की समीक्षा कर निस्तारण की रूपरेखा बनाई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 15 वर्षों से तैनात पटल सहायक मनोज कुमार श्रीवास्तव को तुरन्त हटाये जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, अनिल चौधरी, गोपाल जी सिंह, अरशद जलाल, मंतोष कुमार मौर्या, राम नारायण पांडेय, विनोद चौरसिया,  विजय यादव, संत मोहन त्रिपाठी, परवेज अहमद खान, राजेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, फिरोज अहमद, कमर आलम, अदनान अहमद, अभय शंकर, मंगला प्रसाद, विनय दुबे, कमर आलम, महेश राम, जय चन्द्र यादव, जय प्रकाश गौतम, ओजेर अहमद, अभय शुक्ला, राघवेंद्र द्विवेदी, विजय यादव, जितेंद्र कुमार, मूलचन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे