Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मन्‍त्री जी ने बच्‍चों का कराया अन्‍नप्राशन, गर्भवती महिलाओ की किया गोदभराई


■ बाल पोषाहार से बने हुए लड्डू और केक भी खाए, रैसिपी भी पूछी
■ समाज को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पोषक आहार आवश्‍यक – जायसवाल
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पोषण माह के दौरान जिले की समीक्षा के लिए आए हुए प्रभारी मन्‍त्री रवीन्‍द्र जायसवाल ने जिलाधिकारी कार्यालय के हाल में लगे स्‍टालों के निरीक्षण के दौरान बाल विकास विभाग के स्‍टाल पर जाकर वहां पर रखे गए पोषक पदार्थों का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर दो बच्‍चों का अन्‍नप्राशन तथा तीन महिलाओं की गोदभराई भी की। इस दौरान उन्‍होने बाल पोषाहार से बने हुए लड्डू और बर्फी का भी स्‍वाद लिया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्‍ता के निर्देशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजयश्री के पर्यवेक्षण में पोषण माह को लेकर स्‍टाल लगाया गया था। स्‍टाल पर पहुंचते ही प्रभारी मन्‍त्री ने पहले वहां पर केक काटा , इसके बाद वहां पर बाल पोषाहार से बनाए गए लड्डू, बर्फी, टाफी, पेड़ा, बिस्‍कुट, खस्‍ता तथा अन्‍य पोषक आहारों को देखा। वहां पर बनाए गए पोषण कार्नर पर गए तथा वहां पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्‍य लोगों से कहा कि समाज को स्‍वस्‍थ रखने के लिए पोषक आहार बहुत ही आवश्‍यक हैं। उन्‍होने दो बच्‍चों को दूध और पोषक आहार से बनी खीर खिलाकर उनका अन्‍नप्राशन कराया। साथ ही तीन गर्भवती महिलाओं को को, सांसद प्रवीण निषाद, भाजपा जिलाध्‍यक्ष सेतवान राय, सीडीओ बब्‍बन उपाध्‍याय, डीपीओ सुश्री विजयश्री के साथ फलों तथा पोषक आहारों से युक्‍त डलिया देकर गोदभराई भी कराया । उन्‍होने गर्भवती महिलाओं के पतियों से कहा कि इन्‍हें निरन्‍तर पोषक आहार देते रहें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगातार उनकी सुख सुविधा का ध्‍यान देने को कहा। इस दौरान खलीलाबाद की सुपरवाइजर नीना श्रीवास्‍तव, प्रभारी सीडीपीओ उषा मगहिया, प्रभारी सीडीपीओ वन्‍दना सिंह, प्रभारी सीडीपीओ मालती वर्मा, यूपीटीएसयू की पोषण सखी सीमा, रितु व रीमा, बाल विकास विभाग के सतीश तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्‍य लोग मौजूद रहे।

इनका हुआ अन्नप्राशन और गोदभराई

जिन दो बच्‍चों का अन्‍नप्राशन हुआ उनमें खलीलाबाद के मड़या अचकवापुर निवासी सन्‍ध्‍या की 6 माह की बच्‍ची सौम्‍या और अंसार टोला उत्‍तरी के 6 माह का अंकित शामिल थे। वहीं जिनकी गोदभराई हुई उसमें बगहिया की अमिता पत्‍नी जितेन्‍द्र, पठान टोला पूर्वी की बेबी पत्‍नी हीरा और पठान टोला पश्चिमी की वसीमा पत्‍नी हजमुद्दीन शामिल थीं। तीनों महिलाओं ने बच्‍चों की सुरक्षा के लिए पोषक आहार खाने की बात कही।

पोषाहार से बने केक का किया तारीफ

प्रभारी मन्‍त्री श्री जायसवाल ने बाल पोषाहार से बनाए गए केक को काटा तथा उसके बारे में पूछा। डीपीओ विजयश्री ने बताया कि यह केक बच्‍चों के जन्‍मदिन के लिए है। इसे बाल पोषाहार से बनाया गया है। इसके बाद उन्‍होने खुद केक को खाया तथा उसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह तो बहुत अच्‍छा है, साथ में पौष्टिक भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे