■ ठहर जा ईश्वर प्रार्थना है हमारी
तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। पिछले चार दिनों से लगातार रुक-रूक कर हो रही बरसात से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे थे। तो वही अधिक वर्षा होने के कारण किसानो की रौनको मे कमी दिखाई देनी लगी है। जहा पिछले चार दिनों से रुक रुक कर हो रही बरसात से अब किसान भी ऊब चुके है वही जो रिहायसी झोपड़ी में निवास करने वाले किसान बरसात को रुकने एवं थमने की दुआ एवं प्रार्थना कर रहे है। वही जो महलो में निवास करने वाले है उनकी ख्वाहिशें तथा आरजू कहती है कि बरसात तेज हो
तेज बरसात होने के करण लोग सहमे सहमे से नजर आरहे है। इससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। साथ ही जानवरों को भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम समाचार आंकलन करते समय दुधारा थाना क्षेत्र के रिहायसी झोपड़ी में पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा था तथा उस झोपड़ी के नीचे कुछ सहमे हुये लोग बैठे हुए दिखाई दिए जिनके जांघ के पास तक पानी नजर आ रहा था सहमी हुई है झोंपड़ी बारिश के ख़ौफ से। महलों की आरज़ू है कि बरसात तज हो। तो वहीं गावों एवं कस्बों में सड़कों पर पानी के जमाव से आवाजाही में लोगों की परेशानियों में इजाफा होते नजर आ रहा है। एक पल किसानो को ऐसा लग रहा था कि धान की फसल तैयार करने के लिए पंपिग सेट एवं अन्य संसाधनों से लगातार पानी देने की आवस्यकता पड़ेगी लेकिन ऐसा कम देखा गया जहा धान के खेतों में पानी चला रहे किसानों के लिए पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात काफी राहत भरी रही थी।बरसात ने डीजल के लिए लगने वाली लंबी लाइनों को समाप्त कर दिया था। इसका असर किसानों के चेहरों पर साफरूप से दिखाई दे रहा था। वहीं बरसात से अब फसल के ऊपर पानी दिखाई दे रहा है इससे किसानों को बहुत नुकसान हो सकता है बीएमसीटी मार्ग पर पड़ने वाले बाजारों और कस्बों में भारी जलजमाव हो गया है जिसका सबसे बडा कारण इन जगहों पर जलनिकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जलजमाव से लगभग गांवों की भी यही स्थिति है। इस जलजमाव के कारण आवागमन में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है।सबसे अधिक दिक्कत पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है। जिन्हें गठिया भर पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है ।जिससे बीमारी फैलने का खतरा डर भी बना हुआ है। सडकों पर जमा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बाघनगर, उसराशहीद, पैडी, सेमरियावां, भिट्वा, कुशरु, पिपरा बोरिंग, खटियावा, पिपरा अहंकार, दुधारा, समेत अन्य चौराहों पर भीषण जलजमाव है। यदि इस तरह मूसलाधार वर्षा लगातार जारी रही तो दुधारा थाना क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ की चपेट में आ सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ