■ जिम्मेदार नहीं ले रहे कोई सुध
बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत मनैतापुर मे बना हुआ पंचायत भवन अपनी बदहाली का आसू बहा रहा है। ग्रामीणो का आरोप है कि जब से पंचायत भवन बना तब से आज तक इसकी मरम्मत का कुछ भी कार्य नहीं हुआ है। सरकार की मंशा हमेशा यह रहता है कि ग्राम सभा में कोई भी बैठक करवाने के लिए किसी व्यक्ति विशेष के घर ना करके सरकारी भवन में किया जाय। परन्तु बेलहर व्लाक के लगभग पचास प्रतिशत पंचायत भवन अपनी बदहाली का आसूं बहा रहे है क्यों कि कभी किसी व्लाक के अधिकारी को समय ही नहीं कि पंचायत भवन में बैठक किया जाय। जब भी अधिकारी जाते भी है प्रधान के घर बैठक कर चलते बनते हैं। बिकास खण्ड बेलहर कलॉ के ग्राम पंचायत मनैतापूर में पंचायत भवन 2007 व 2008 मे पूर्व में रहे ग्राम प्रधान राजकुमार तिवारी के समय में ठेकेदार द्वारा निर्माण करया गया था उस समय ग्राम प्रधान द्वारा जो भी छोटी मोटी समस्या होती थी तो पंचायत भवन में ग्रामीणो की समस्या का निदान किया जाता था। लेकिन वर्तमान समय में ग्राम प्रधान श्रवन यादव द्वारा लगभग तीन बर्ष से पंचायत भवन का कार्य न कराये जाने से खंडहर में तब्दील है। ग्रामीणो द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार ग्राम प्रधान व ब्लॉक अधिकारी की घोर लापरवाही के कारण शासन की मांशा पर पानी फेर जा रहा है। ग्रामीण रामनयन, सुभग, गजेन्द्र प्रसाद, नोहर, रामरत्न, रामबेचन आदि ग्रामीणो द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ब्लॉक के अधिकारीयो द्वारा कोई भी करवाई नहीं की जा रही है। जो कि ग्रामीणो में रोष उत्पन्न है। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी महाबीर सिहं से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि हमें जानकारी मीडिया के माध्यम से मिल रहा है हम जानकारी करेंगे भी उचित होगा किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ