बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खण्ड बेलहर कलॉ के ग्राम पंचायत कन्हरापार के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गाँव बहेरा माफ़ी में कोटेदार के खिलाफ नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बेलहर कलॉ ब्लाक के ग्राम पंचायत कन्हरापार में स्थित राजस्व गाँव बहेरा माफ़ी के ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया गया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा पिछले लगभग छ:माह से मिट्टी का तेल राशन कार्ड धारको को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन से कोटेदार पर कारवाई करने की मॉंग की है। ग्रामीण दिग्विजय गिरी, शिव शंकर गिरी, फुलचन्द गौड़, रंजित गिरी, राजमन गिरी, मीना देवी, ऊषा गिरी, पनमती देवी, मीना गिरी, रामसुभग, भुवनेश्वर, मन्नू प्रसाद, राजेश्वर गिरी, विजाय पाल, परमात्मा, तौलन गिरी आदि का कहना है कि कोटेदार राशन और मिट्टी के तेल के लिए हर महीने प्रतिदिन केवल दौडाता है। लेकिन राशन और तेल नहीं देता है जब हम ग्रामीण कोटे की दुकान पर आते हैं तो कोटेदार द्रारा अगले दिन आने की बात कहकर खुद अपने गयब हो जाता है। हम ग्रामीण ऐसे कोटेदार से त्रस्त होकर प्रदर्शन और विरोध करने पर मजबूर हो गये। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही हम लोगों का समस्या का समाधान तहसील के अधिकारी जल्दी ही नही करते हैं तो जिले पर शिकायत के साथ ही धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
"कोटेदार को नोटिस जारी किया गया था अभी तक जवाब नही आया है। मामला गंभीर है दिखवाता हूं।"
प्रेम प्रकाश अंजोर
एसडीएम मेहदावल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ