■ जिम्मेदार बीएसए अपर शिक्षा निदेशक के आदेश का नहीं करा पा रहे पालन
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी का ट्रांसफर भ्रष्टाचार के आरोप में कर दिया गया है। जिसमे अपर शिक्षा निदेशक के द्वारा स्थानांतरण आदेश भी एक सप्ताह पूर्व हो चुका है। फिर भी जनपद के जिम्मेदार बीएसए द्वारा रिलीव करने में कोताही बरती जा रही है। जिससे भ्रष्टाचार पर वार की हकीकत को झुठलाया जा रहा है। जिससे शासन की मंशा को भी क्षति पंहुचा रहा है।
बताते चलें कि शासन के द्वारा भ्रष्टाचार पर वार किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार पर आंखे मूंदे हुए है। तभी मेंहदावल के खंड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार राय का स्थानांतरण भ्रष्टाचार के आरोप में होने के बाद भी जिम्मेदार बीएसए रिलीव करने में कोताही बरती जा रही है। जब शासन के जिम्मेदार अपर शिक्षा निदेशक के स्थानांतरण पत्र पर एक सप्ताह से आंखे मूंदे हुए है तो बाकी अन्य लापरवाह पर क्या किया जाता होगा। एक सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन बीएसए के द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त खंड शिक्षाधिकारी का स्थानांतरण आदेश को शीघ्रता से पालन न करना कही न कही भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहा है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार हर तरह के भ्रष्टाचार पर सख्त है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस प्रकार की कार्य पर लापरवाही बरत रहे है। एक भ्रष्ट खंड शिक्षाधिकारी का अपने स्थानांतरित स्थान पर जॉइन न करना और जिम्मेदार के द्वारा रिलीव न करना कुछ और ही हकीकत प्रतीत हो रही है।
इस बाबत जब बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि खण्ड शिक्षाधिकारी के स्थानांतरण का आदेश मिला है और जल्द ही कर दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ