Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परिवार नियोजन सामग्री के नियोजन का दिया गया प्रशिक्षण


■ केन्‍द्रीय औषधि भण्‍डार से मिलेगी परिवार नियोजन सामग्री
■ आनलाइन इण्‍डेण्‍ट भरने पर ही मिलेगी सारी सामग्रियां
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सीएमओ कार्यालय के सभागार में जिले के सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र से जुड़े कर्मचारियों तथा एनएचएम के अधिकारियों व कम्‍प्‍यूटर आपरेटरों को परिवार नियोजन सामग्री के नियोजन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षकों ने परिवार नियोजन सामग्री प्राप्‍त करने के तरीकों के बारे में बताया।
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संयुक्‍त निदेशक के साथ ही सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह व एसीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा ने यूपीटीएसयू के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस दौरान सीएचसी व पीएचसी के फार्मासिस्‍ट, ब्‍लाक प्रोग्राम मैनेजर, डाटा इण्‍ट्री आपरेटर को प्रशिक्षण देते हुए यूपीटीएसयू के फैमिली प्‍लानिंग एक्‍सपर्ट धर्मराज त्रिपाठी ने बताया कि अब परिवार नियोजन सामग्री लेने के लिए पहले आनलाइन मांग पत्र देना पड़ेगा। इसके बाद ही परिवार नियोजन सामग्री मिलेगी। आशा कार्यकर्ता के साथ ही एएनएम को भी अब पोर्टल में आनलाइन मांगपत्र देना पड़ेगा। इस दौरान बस्‍ती जनपद में यूपीटीएसयू की वरिष्‍ठ फैमिली प्‍लानिंग एक्‍सपर्ट स्मिता शुक्‍ला ने बताया कि कोई भी सामग्री मसलन काण्‍डोम, छाया, अन्‍तरा के साथ ही अन्‍य चीजों को भी आनलाइन इण्‍डेण्‍ट देकर मंगवाना पड़ेगा। यह प्रक्रिया उपर से लेकर नीचे तक समान रुप से लागू की गई है। इस दौरान विभिन्‍न सीएचसी, पीएचसी से जुड़े हुए कर्मचारियों के साथ ही बीपीएम व अन्‍य कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे