Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने हेतू आयोजित कार्यशाला में सीडीओ ने किया सम्बोधित


■ समाज के हित के लिऐ पालीथीन त्यागें स्वछता अपनाएं

बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बेलहर ब्लॉक पर बुधवार को पालिथीन त्यागे और स्वच्छता अपनाएं के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें सीडीओ बब्बन उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता से आम जनमानस निरोग रहते हैं। उसमें सभी के सहभागिता की आवश्यकता है। सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायत में प्रधान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जाना है। प्रधानमंत्री द्वारा 11 सितंबर 2019 को मथुरा में एक कार्यक्रम आयोजित करके स्वच्छता की सेवा अभियान की शुरुआत की गई तथा निर्देश दिए गए कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक समूह को जागरूक किया जाना है। प्लास्टिक के विरुद्ध एक माहौल तैयार किया जाना है। आगामी दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जंयत्री पर श्रमदान के माध्यम से ग्राम पंचायत के वातावरण में फैली प्लास्टिक को इकट्ठाठा करके ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित कूड़ा कलेक्शन सेंटर में इकट्ठाठा किया जाना है। 03 से 27 अक्टूबर तक इस कूड़े को सुरक्षित तरीके से निस्तारित किया जाना है। इस दौरान डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, बीडीओ महावीर सिंह, एडीओ पंचायत रविंद्र सिंह, एपीओ मेराजूलहक, अकाउंटेंट राजीव कुमार राय, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ चौधरी, अभिनव रवि वत्स, राजेश पाण्डेय, देवप्रताप सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, देवेश गोस्वामी, बबलू निषाद, श्रवण कुमार पासवान, सुशील सिंह, बिपिन चंद्र, रामसुमेर शर्मा, इन्द्रमणि त्रिपाठी, पीयूष राय, सुनील पाण्डेय, ऋषि कुमार, प्रधान पंचम कुमार, राजू ऊर्फ राजेश्वर चौधरी, राधेश्याम यादव   समीउल्लाह खां, रामचन्द्र यादव, रामानंद चौधरी, जोखन प्रसाद चौधरी, लालचंद चौहान, विनोद यादव, सुनील कुमार, रामचन्द्र यादव, डिंपाल सिंह, रामकृपाल पाल, शेष पाल उर्फ पिन्टू , सुरेन्द्र कुमार, शिवदास यादव आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे