आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। प्रदेश में अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव के बाबत अभी से ही तैयारियां को प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे आने वाले चुनावों में मतदाताओं के नाम को घटाया और बढ़ाया जा सके। मतदाताओं के पुनरीक्षण अभियान से पंचायत चुनाव के आशंकाओं को भी बल मिल रहा है। जिससे शासन द्वारा पंचायत चुनाव को सकुशल करवाने हेतू अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है।
बताते चले कि आज मेंहदावल विकास खंड के सभागार में उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर के द्वारा दर्जनों ग्रामपंचायत के ग्रामप्रधानों को मतदाता सूची के अपडेशन के विषय मे बताया गया। जिससे सभी वोट डालने वाले पात्र लोगो को चिन्हित कर मतदाता बनाकर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए और साथ ही जो मतदाता जो अपने क्षेत्र में नही रहे उनके नाम को वोटर लिस्ट से हटाया जाए। शासन के निर्देश पर एक बार फिर से 18 वर्षीय मतदाताओं के नाम को वोटर लिस्ट में शामिल करने के साथ ही ऐसे लोगो के नाम को अपने पास रखा जाए जिनकी उम्र आने वाले 2 सालों में 18 वर्ष की होने वाली है। सभी ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायतों में ऐसे सभी लोगो के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए जिनका पूर्व में नाम होने के बाद भी लिस्ट बाहर हो गया था। सभी लोग शीघ्रता से शासन के इस कार्यक्रम को पूर्ण करवाये। मतदाता पहचान पत्र हर मतदाता के पास होना चाहिए। जिनका नही है सभी लोग अपने अपने बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा व कटवा सकते है। इसके साथ ही आधार को भी सरकार मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा। इस तरह से मतदाता पुनरीक्षण अभियान में प्रधानों से सहयोग की अपील की गई। जिससे पुनरीक्षण अभियान को सफल किया जा सके। इस तरह से उपजिलाधिकारी द्वारा तमाम बातो सभागार में कहा गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह व एडीओ पंचायत मोइनुद्दीन सिद्दीकी द्वारा भी सभी प्रधानो से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का अपील किया गया। इस अवसर पर नंदौर प्रधान प्रतिनिधि रियाज अहमद, प्रधान अनिल कुमार, प्रधान रामराज मौर्य, जितेंद्र त्रिपाठी, विश्वनाथ त्रिपाठी, रविशंकर निषाद, रामवृक्ष, प्रधान संघ के अध्यक्ष अरविंद उर्फ मोनू पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ