■ नवरात्रि महापर्व को लेकर हुई मन्दिर व्यवस्थापक समिति की बैठक
■ बैठक में मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी हुई गहन मन्त्रणा
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। श्री मां समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट खलीलाबाद की बैठक शनिवार को मन्दिर के प्रांगण में हुई। इस दौरान मन्दिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर भी गहन मन्त्रणा हुई। इस दौरान पूरे परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय समिति के सदस्यों के द्वारा लिया गया।
मां समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक पं रामसुभग ओझा के निर्देशन तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरनाथ रुंगटा की अध्यक्षता में बैठक शुरु हुई। इस बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि मां समय जी मन्दिर परिसर इस समय अतिक्रमण की चपेट में है। जिसके चलते इस महान तीर्थस्थल की भव्यता के साथ ही मन्दिर की सुरक्षा पर भी खतरा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए परिसर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। प्रांगण में बने धर्मशाले में आयोजित इस बैठक के दौरान ट्रस्ट के सचिव अनूप जैन ने नवरात्रि महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियन्त्रित करने तथा वर्तमान में परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया। परिसर के अन्दर और बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए समिति के लोगों ने जिलाधिकारी संतकबीरनगर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। ताकि मन्दिर परिसर भव्य दिखाई पड़े। इस दौरान रामकुमार सिंह, रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, रामजी गुप्त, अनूप जैन, देवेन्द्र मिश्रा, प्रिंस वर्मा, अजय वर्मा, तीरथराज गुप्ता, विनोद गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, योगेन्द्र सिंह, विजय वर्तनवाले के साथ ही अन्य लोग भी शामिल थे।
चांदी के सिंहासन में सहयोग की सराहना
बैठक के दौरान मां श्री समय जी महारानी मन्दिर के 155 किलो चांदी के सिंहासन और मण्डप में सहयोग देने वालों के प्रति समिति के लोगों ने अपनी कृतज्ञता जाहिर की। सिंहासन और मण्डप की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मन्दिर के मुख्य पुजारी को रेलिंग ठीक करवाने के निर्देश दिए गए।
नवरात्रि पर महाआरती 5 अक्टूबर को
नवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाली श्री मां समय जी की महाआरती को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि महाआरती 5 अक्टूबर दिन शनिवार को होगी। इस दौरान महाआरती को भव्य स्वरुप प्रदान करने का भी निर्णय मां समय जी समिति के सदस्यों के द्वारा लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ