Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छोटे बच्‍चों का हुआ अन्‍नप्राशन तो बड़ों का हुआ सामूहिक भोज


■ आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर बच्‍चों का परोसे गए पोषक आहार
■ अन्‍नप्राशन के साथ बाल सुपोषण उत्‍सव का आयोजन
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जिले में चल रहे पोषण माह के दौरान चल रहे बाल सप्‍ताह में अन्‍नप्राशन दिवस के साथ ही बाल सुपोषण उत्‍सव का आयोजन किया गया। इस दौरान छोटे बच्‍चों ने अन्‍नप्राशन किया तो बड़े बच्‍चों ने आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर हुए सामूहिक भोजन कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस दौरान बच्‍चों को पोषक आहार परोसे गए व अन्‍नप्राशन कराया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री विजय श्री के निर्देशन में चल रहे पोषण माह के दौरान बाल सप्‍ताह में जिले के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर 6 से 8 माह के बच्‍चों का अन्‍नप्राशन कराया गया। इस दौरान बच्‍चों को पोषक आहार से बनी हुई मीठी खीर खिलाकर उनका अन्‍नप्राशन किया गया। उन्‍हें कटोरी भर पोषक आहार की खीर खिलाकर उनके भोजन की शुरुआत की गई। वहीं 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक के बच्‍चों का सामूहिक भोज आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर आयोजित किया गया। बेलहर में सीडीपीओ अनुज, बघौली में सीडीपीओ वीरेन्‍द्र तिवारी, खलीलाबाद और मगहर शहरी क्षेत्र में प्रभारी सीडीपीओ मालती वर्मा, खलीलाबाद ग्रामीण में प्रभारी सीडीपीओ उषा मगहिया, वन्‍दना सिंह, नीना श्रीवास्‍तव के निर्देशन में विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

माता पिता को दिखाने को सजा पोषण कार्नर

आंगनबाड़ी केन्‍द्रों पर बच्‍चों के सामूहिक भोज में आने वाले माता पिता को दिखाने के लिए आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में पोषण कार्नर सजाया गया। इन पोषण कार्नर में विभिन्‍न प्रकार की दालें, सब्जियां तथा विभाग में आने वाले बाल पुष्‍टाहार से बने हुए व्‍यंजनों को प्रदर्शित किया गया। वहां पर लोगों ने पोषक आहार से प्रदर्शित व्‍यंजनों को देखा तथा उसकी रैसिपी के बारे में पूछा।
आज निकलेगी सुपोषण की गूंज

पोषण माह के अन्‍तर्गत चल रहे बाल सप्‍ताह के अन्तिम दिन उपरी आहार विषयक सुपोषण की गूंज कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा आंगनबाड़ी केन्‍द्र के बच्‍चों के साथ मिलकर पूरे गांव में उपरी आहार विषय पर पोषण वाक निकलवाई जाएगी। साथ ही सुपोषण की गूंज कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे