Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हृदय रोग से ग्रसित तीन बच्‍चों को आरबीएसके टीम ने भेजा लखनऊ


■ एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेन्‍स से भेजे गए बच्‍चे
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। हृदय रोग से ग्रसित तीन बच्‍चों की पहचान करके उनको एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेन्‍स के जरिए लखनऊ भेजा गया। वहां पर उनके हृदय रोग की निशुल्‍क जांच होगी, इसके बाद उनका आपरेशन करके उनको पूरी तरह से स्‍वस्‍थ किया जाएगा।
सीएमओ डॉ हरगोविन्‍द सिंह के साथ ही जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्‍हा ने इन तीनों बच्‍चों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हुए उन्‍हें एम्‍बुलेन्‍स से रवाना कराया। जिले के आरबीएसके टीम के जिला प्रबन्‍धक पिण्टू कुमार ने बताया कि आरबीएसके टीम में नाथनगर के डॉ सनाउल्ला ने जानकी, मेहदावल के डॉ आशुतोष अग्रवाल ने राबिया और सेमरियावा के डॉ सुशील और डॉ सच्चिदानंद ने अक्षांश की पहचान की। इसके बाद पता लगा कि उनके दिल में जन्‍मजात छेद है। तत्‍परता दिखाते हुए जिले के जीवीके एम्‍बुलेन्‍स प्रभारी शालीन कुमार सिंह ने तत्‍काल ही एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्‍बुलेन्‍स की व्‍यवस्‍था की, ताकि उनको तत्‍काल इलाज की व्‍यवस्‍था हो सके। प्रबन्‍धक पिण्‍टू कुमार के निर्देशन में इन बच्‍चों का लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कालेज में इलाज होगा।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे