Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने हेतू एसडीएम ने बीएलओ संग किया बैठक



बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बेलहर ब्लाक के सभागार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए बीएलओ की एक बैठक बुलाई गई। जिसमे मेंहदावल एसडीएम प्रेमप्रकाश अंजोर ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य ऐप के माध्यम से होगा  जिससे सभी मतदाता आनलाइन रिकार्ड में रहेंगे। एसडीएम ने बताया कि पूरे जिले में आनलाइन फार्म भरने में तहसील का सबसे खस्ताहाल है। जिसे सुधारने की आवश्यकता है। इसके अलावां उन्होंने बताया कि अभी तक मेहदावल तहसील में 307 फार्म प्राप्त हुए हैं। आज से ही सभी को घर- घर जाकर फा्र्म 6, 7 व 8 भरकर मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। इसके अलावा दूसरे जगह घर बनवाकर रह रहे लोगों को भी चिन्हित करने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस अवसर पर  एसडीएम प्रेमप्रकाश अंजोर  एडीओ पंचायत रबिन्द्र सिंह, सीडीपीओ अनुज कुमार, ग्राम प्रधान फुलचन्द यादव, इन्द्रपाल यादव, एआरओ कृष्ण कुमार मिश्रा, सप्लाई विभाग से त्रिलोकी यादव बृजेश यादव, ऑगनबाडी कार्यकत्री मधू सिंह, विजयलक्ष्मी,
रीता देवी, पूर्णिमा देवी, माया देवी, सुपरवाईजर उदयभान चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे