Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वृद्धाश्रम में वृद्घो को अंगवस्त्र प्रदान कर फार्मासिस्टों ने धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस


■ डीएम रवीश गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसिस्टों ने अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया। फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं। इसलिए जहां दवाएं हैं, वहां फार्मासिस्ट हैं। ये बातें बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। यह आयोजन विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्त ने वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों व फार्मासिस्टों के संग फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष पंकज राव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी फाउंडेशन के पदाधिकारीगण व अन्य लोगों ने उपस्थित सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वृद्धा आश्रम में वृध्द लोगों के साथ मिलकर जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने केक काटा और कहा कि सदैव हर पहलू पर आप सभी के साथ हूं। वृद्धा आश्रम के कर्मचारियों से कहा कि कोई समस्या हो तो हमें अवगत करवाये। उसके बाद वृद्धा आश्रम के सभी पुरुष व महिलाओं को फार्मासिस्ट के तरफ से अंग वस्त्र का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इनके द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण फल वितरण किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद जिलाधिकारी व सभी उपस्थित फार्मासिस्ट डाक्टर वृद्धा आश्रम के सभी वृद्ध महिला पुरुष व कर्मचारियों ने भोजन किया। इस मौके पर महामंत्री नागेन्द्र कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी रितेश्वर श्रीवास्तव, डॉ लालचन्द्र मध्देशिया धर्मसिहवा, अब्दुल हफीज हाशमी, मो0 याकूब, ए.के. साहनी, भरत गुप्ता, मो. इरफान, पूर्व एमएलसी लालचन्द्र निषाद, सांसद प्रतिनिधि बहादुर निषाद, शैलेन्द्र प्रजापति, आशीष उपाध्याय, मो0 मुस्जतबा, डॉ सीएम यादव, डॉ श्याम साहनी, डॉ.ए.के. अंसारी, प्रभाकर मिश्रा, डॉ.अमन यादव सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट व वृद्धा आश्रम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे