अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत गठित ग्राम, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की स्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भागीदारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन माननीय विधायक सदर पल्टूराम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक सदर बलरामपुर पल्टूराम ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत गठित ग्राम, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की स्वास्थ्य सेवाओं मे सक्रिय भागीदारी एवं स्वास्थ्य योजनाओं से अवगत कराने हेतु एक दिवसीय ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत सभागार, बलरामपुर में जनपद के समस्त सदस्य विधानसभा की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को सम्मानित करते हुये कहा कि ऐसे ही आयोजन ब्लाक स्तर पर भी कराएं जाए। ग्राम प्रधान कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। साथ ही ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के समस्त योजनाओं का अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाये जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड आशाओं के माध्यम से शीघ्र ही बनवाये जाए। जिससे केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप कार्य को पूर्ण किया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और पात्रों को आवेदन करने लिए आवश्यक अभिलेखों के बारे में बताएं गये। ग्राम प्रधान मित्र अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में विशेष ध्यान देकर शिक्षा का स्तर सुधारें। शिक्षा से ही लोगों में जागरूकता पैदा होगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित किया जा रहा है। जिसे ग्राम स्तर पर जनपद के समस्त प्रधान व ग्राम प्रतिनिधि व स्वास्थ्यकर्मी स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अपने ग्राम के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएं और अपना शतप्रतिशत सहयोग प्रदान करें। जिससे कोई गरीब व्यक्ति सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से वंचित न रह पाये। गांवों के लोगों को जागरूक किया जाए कि वे घर में गर्भवती महिलाओं का प्रसव न कराएं, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाए और डाक्टरों की सलाह अवश्य लें। गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य केन्द्र पर पंजीकरण अवश्य कराएं। बैंक में महिलाएं स्वयं का खाता खोलवायें। समय से टीकाकरण कराएं, जन्मे नवजात शिशु व माता का सही तरीके से देखभाल कराएं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही उन्होंने संचारी रोग से बचाव के उपाय बताते हुये कहा कि घर व गांवों को स्वच्छ रखे, नियमित साफ-सफाई रखे, अपने आस-पास पानी जमा न होने दें, मच्छरों के लार्वा पानी में पनपने न दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार, चक्कर, अन्य लक्षण आने पर नजीदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर डाक्टरों से परामर्श अवश्य लें। कार्यक्रम में सदर विधायक, सीएमओ, अपर सीएमओ डा. कमाल अशरफ, सीडीपीओ गरिमा श्रीवास्तव, मलेरिया अधिकारी मंजुला आनन्द, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि भाजपा नगर अध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, दल बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान पचपेड़वा एनके पाण्डेय, ग्राम प्रधान सिसवा महबूब आलम, विनोद त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी व अन्य ग्राम प्रधान, खण्ड स्विास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ