Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जनपद के 20 ग्राम पंचायतें चयनित


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक और सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी की कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत उन ग्रामसभाओं का चयन किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति के लोग बहुतायत संख्या में निवास करते है, इन ग्रामसभाओं में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। इस प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिन बुनियादी सुविधाओं का सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है उनमें पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, ग्रामीण सड़के और आवास आदि सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे का कार्य गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समर्पण के साथ किया जाना है अतएव इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण होने के बाद जो सुविधायें ग्रामसभा में उपलब्ध नही होंगी उस कार्य की नई कार्ययोजना बनाकर ग्रामसभा का समुचित विकास का कार्य किया जायेगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामसभा के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक एवं खण्ड विकास अधिकारी को अपट्रान पॉवर ट्रानिक लिमिटेड के कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जनपद के जिन ग्रामों का चयन किया गया है उनमें बिहार ब्लाक के ग्राम फूलपुर मौरी, भीखापुर कानीडीह, जैसावां, सरईनाहर, बाबागंज ब्लाक के किन्धौली, पूरेकिशुनी, सरायछत्ता, पूरेहरिकेश, ब्लाक कालाकांकर के खुरूहजी एवं कोराली, रामपुर संग्रामगढ़ विकास खण्ड के करमाइन व पूरेअनुरूद्ध, सदर ब्लाक के सरायमहिमा, मानधाता ब्लाक के सीधापुर, शिवगढ़ विकास खण्ड के सिंहनी, लक्ष्मणपुर ब्लाक के पूरनपुरखास व उमरपुर, सण्ड़वा चन्द्रिका ब्लाक के कल्याणपुर, मंगरौरा ब्लाक के मन्दाह एवं विकास खण्ड कुण्डा के ग्राम कुशाहिल बाजार सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे