Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ट्रैक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत के बाद कांवरियों से भरा टैम्पो पल्टा, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल



ए. आर. उस्मानी / रवि यादव
गोण्डा। पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए सरयू नदी से जल लेने जा रहे कावरियों से भरा टैम्पों शनिवार रात सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गया। इस हादसे से टैम्पों में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए। एक कांंवरिये की हालत नाजुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
      
जिले के थाना कौड़िया के लक्ष्मनपुर गोसाईं पुरवा गांव के करीब एक दर्जन से अधिक कांंवरिया शनिवार की रात को अपने घर से टैम्पो से निकले थे। करनैलगंज स्थित सरयू नदी से जल लेकर लोग पैदल ही खरगूपुर क्षेत्र में स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में सोमवार को कजरी तीज पर्व पर जलाभिषेक के लिए जाने वाले थे। गोण्डा-कटरा मार्ग पर तिलका दूबे पुरवा के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टैम्पो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो बीच सड़क पर ही पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार सोनू  (20 वर्ष), राजू (17 वर्ष), गौरव (14 वर्ष), सर्वेश (12 वर्ष), छोटू (18 वर्ष), दिनेश (26 वर्ष) तथा अमित (10 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं हैं।
       
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल कावरियों को सीएचसी कटरा बाजार पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज सिंह ने बताया कि सोनू की हालत नाजुक व गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही सोनू ने दम तोड़ दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे