वासुदेव यादव
अयाेध्या। धर्मनगरी के रामघाट माेहल्ले में स्थित केशव बिहार सदन के संस्थापक महन्त केशव दास उर्फ माैनी बाबा काे २८वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। शनिवार मन्दिर परिसर आयाेजित श्रद्धांजलि सभा में रामनगरी के विशिष्ट संत-महंताें ने पूर्वाचार्य महन्त के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर आश्रम के वर्तमान महन्त सच्चिदानंद दास महाराज ने कहाकि उनके गुरूदेव पहुंचे हुए सन्ताें में से एक थे, जिनकी गणना रामनगरी के विशिष्ट महन्ताें में हाेती थी। उन्होंने अयाेध्यानगरी में एक विशाल आश्रम की स्थापना किया। अब वर्तमान समय में उक्त आश्रम की बागडाेर मेरे द्वारा सम्भाली जा रही है। मन्दिर के उत्तराेत्तर विकास के लिए मैं कृत-संकल्पित भी हूं। देश में गुरूदेव के अनुयायियों की संख्या कई लाख है। पीठ के उत्तराधिकारी महन्त शिवराम दास महाराज ने आए हुए सन्त-महन्ताें व विशिष्ट जनाें का स्वागत-सम्मान किया। पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारा प्रस्तावित रहा, जिसमें काफी संख्या में सन्त-महन्ताें और भक्ताें ने प्रसाद पाया। इस माैके पर श्रीरामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महन्त नृत्यगाेपाल दास, दशरथ महल के विन्दुगाद्याचार्य महन्त देवेन्द्रप्रसादाचार्य, रामकथा मण्डप महन्त डॉ. रामानंद दास, समाजवादी संतसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त भवनाथ दास, बड़ाभक्तमाल महन्त अवधेश दास, महन्त अर्जुन दास, चाैबुर्जी महन्त बृजमाेहन दास, महन्त बलराम दास हनुमानगढ़ी, महन्त संतगाेपाल दास, महन्त रामभजन दास, महन्त बलराम शरण, महन्त रामप्रिया दास, महन्त सीताराम दास, महन्त रामकुमार दास, स्वामी छविराम दास, महन्त जनार्दन दास, महन्त उत्तम दास, महन्त अवनीश दास, महन्त राममिलन दास, संतदास, पार्षद पुजारी रमेश दास, राजूदास, पूर्व सभासद धर्मवीर दूबे आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ