सुनील उपाध्याय
बस्ती। दिल्ली अंबेडकर भवन में 30 सितंबर को आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों (आरएमपी) डॉक्टरों के आंदोलन में उत्तर प्रदेश से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष 30 सितंबर को 12:00 बजे दिल्ली अंबेडकर भवन में पहुंचेंगे। यह जानकारी ग्रामीण स्वास्थ सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव डॉ.जीपी आनंद ने बताया नेशनल मेडिकल कमीशन बिल सेक्शन 32 में जो कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर का प्रावधान रखा गया है। उसके अंतर्गत आपंजीकृत चिकित्सकों को प्रशिक्षण के माध्यम से मुख्यधारा मे लाने व प्राइवेट व सरकारी सेक्टर में प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान करने की मान्यता को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे भारत से ग्रामीण चिकित्सक इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश से अपने कोर कमेटी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी डॉ जी पी आनंद डॉ नित्यानंद पटेल डॉ रत्नेश सिंह तथा डॉ विकास ओझा इस कार्यक्रम में शामिल होने कल दिल्ली पहुंचेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ