ऊडद के साथ टमाटर और गोभी की फसल तबाह
वासुदेव यादव
अयोध्या:पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण क्षेत्र में बोयी गयी हजारों एकड़ ऊडद गोभी टमाटर अन्य सब्जी की फसल खराब हो गई है। सब जल भराव के चलते पीली पड़ रही है। वही दूसरी तरफ सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए यह बरसात किसी आफत से कम नहीं है। गोभी और टमाटर की र्नसरी डालने वाले किसानों का कहना है कि उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई है और र्नसरी के सभी पैधे नष्ट हो रहे हैं।
जनपद के प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ से अधिक क्षेत्र में ऊडद की फसल बोयी थी जो पूरी तरह से पीली पड गई है। अब वह नष्ट होने के कगार पर है बरसात के कारण क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन पर बोयी गयी ऊडद की फसल नष्ट हो रही है।
वही दूसरी तरफ गोभी की खेती करने वाले किसान शेर अली और टमाटर की खेती करने वाले किसान करिया ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनकी डाली गई र्नसरी पीली पड गई है और टमाटर तथा गोभी की फसल नष्ट हो रही है।
वही दूसरी ओर प्रगतिशील किसान उमानाथ शुक्ल ने सरकार से भारी बारिश के कारण तबाह हो रही फसलों की छतिपूर्ति फसल बीमा योजना से दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह बारिश दैबीय आपदा के समान है और इसके कारण तबाह हो रही फसलों की छतिपूर्ति फसल बीमा योजना से करायी जानी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ