ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जनपद में आंदोलनों से अपनी पहचान बनाने वाले युवाओं की आवाज समाजसेवी अविनाश सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रदेश प्रचार मंत्री बनाया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेन्द्र सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा है कि अविनाश सिंह क्रांतिकारी विचारधारा के युवा हैं। वे युवाओं तथा हर व्यक्ति की पीड़ा को समझते हैं। अविनाश को बड़ा दायित्व देने से युवाओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। अविनाश सिंह पहले भी जिलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष पद का नेतृत्व कर चुके हैं।
अपने मनोनयन पर अविनाश सिंह ने कहा कि मैं अपने पद का दायित्व पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा और हर व्यक्ति का सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के साथ मैं खड़ा रहा हूं और आगे भी उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं भले ही क्षत्रिय महासभा से हो गया हूं लेकिन किसी जाति धर्म को देखकर कार्य नहीं करूँगा। हर किसी की सहायता करूँगा।
अविनाश सिंह को अवध क्षेत्र के 18 जिलों का दायित्व मिलने पर भानु सिंह, प्रवेश शर्मा, आशीष सिंह, आफताब, अनमोल, अभिषेक, विकास, मनीष, विक्की सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ