ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। प्रेरणा एप के विरोध में आज खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, एससी एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन संयुक्त रूप से सम्मिलित हुए।
गुरूवार को किए गए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन से रंजीत गौतम जिला मंत्री, शान मोहम्मद जिला मंत्री ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष राम गोपाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, सगंठन मंत्री विनोद शुक्ल, पुनीत, सतीश, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, ब्लॉक मंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी, एससी एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शिव पूजन कनौजिया, सूर्यभान, अनिल गौतम, बाबूराम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से शैलेन्द्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष, आशुतोष मिश्रा, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन से अमित पाण्डेय, रवि मिश्रा, रजनीश सिंह, माला कटियार, अनुराधा के साथ ही तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ