ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। विश्व हिंदू परिषद के मुजेहना ब्लॉक अध्यक्ष तिलकधर दूबे एवं सन्त छोटे बाबा की अगुवाई में सोनबरसा पोखरा स्थित ज्वाला माता मन्दिर परिसर में देश की अस्मिता पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों की स्वर्णित स्मृतियों को सहेजने की अभिनव पहल करते हुए थानाध्यक्ष रतन कुमार पाण्डेय ने वीरों की अपार श्रृंखला को नमन करते हुए नम आखों के साथ श्राद्ध संस्कार कार्यक्रम की सराहना की तथा वीरों की जीवनी पर अपना उत्साहपूर्ण सम्बोधन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय संयोजक राकेश वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा ने की। उन्होंने इस कार्यक्रम को वृहद बनाने का संकल्प लेते हुए प्रति वर्ष जनपद में शहीदों का श्राद्ध संस्कार कराने की घोषणा की। सन्त छोटे बाबा ने अमर शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए युवाओं से अपील की और कहा कि यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है। ऐसे कार्यक्रम पितरों के उद्धार के लिए हम सबको करने चाहिए। जिन्होंने हमारे देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है वे भी हमारे पितृ हैं।
मोहित शास्त्री ने भी अपने उदबोधन में शहीदों के लिए किये गए इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम में नरेंद्र मिश्र, शंकर दयाल, विजय दूबे, अवनीश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ल, विनोद मौर्या, प्रदीप शुक्ला, अमरजीत आदि लोगों ने शहीद कलश ज्योति सोनबरसा पोखरा में पुष्प अर्पित कर प्रवाहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ