अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मुख्य परीक्षा से तनावमुक्त करने व आत्म विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षाशास्त्र विभाग की ओर से गुरुवार को मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में लगभग 300 से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
गुरुवार को मासिक परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है,इसलिये सभी विभागों का दायित्व है कि वह इस गरिमा को बनाये रखें। उन्होंने मासिक परीक्षा जैसे कदम की सराहना करते हुए कहाकि इससे छात्र-छात्राओं में तनाव समाप्त करने,आत्म विश्वास बढ़ाने के साथ ही परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा माध्यम है। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। परीक्षा आयोजन का सफल संचालन डॉ अजीत प्रताप सिंह व सीमा श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर सीनियर स्टूडेंट्स सुशील, रबिता, फातमा, दयावंती, साधना, काजल,आस्था, आरती, सारिका, खुशबू का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ