Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सफाई कर्मचारियों के स्थिति की राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने समीक्षा


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़ | राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या मंजू दिलेर ने विकास भवन के सभागार में सफाई कर्मचारियों के स्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होने बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि अनुकम्पा निधि में विशेष ध्यान दिया जाये एवं सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कुशल/अकुशल सफाई श्रमिकों को ईपीएफ सुविधायें देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों की शिक्षा के आधार पर उनकी पदोन्नति के अवसर दिये जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायती राज विभाग में जो सफाई कर्मचारी नियुक्त किये गये है उनसे फील्ड का भी कार्य लिया जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो न्यूनतम मजदूरी है वह सफाई कर्मचारियों को मिलनी चाहिये तथा जो भी सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे है उनका चिकित्सा कैम्प के माध्यम से हेल्थ चेकअप करवाया जाये और जो भी श्रमिक लगाये गये है उनका पंजीकरण कराया जाये जिससे जो 13 योजनायें संचालित की गयी है उनका लाभ प्राप्त कर सके। अनुसूचित जाति/जनजाति के सुविधा के कार्य में नियुक्ति की प्रक्रिया जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आच्छादित करने का निर्देश दिया। अनुसूचित जाति/जनजाति के लोग जहां-जहां पर निवास करते है उनको सड़क, पानी, बिजली, आवास आदि की सुविधायें मिलनी चाहिये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अनुसूचित जाति परियोजनाओं के अन्तर्गत कैम्प लगाकर उनको सुविधायें दी जाये। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कुम्भ के दौरान जिस भावना से सफाई कर्मचारियों  को सम्मानित किया उस भावना को ध्यान में रखते हुये वे सुविधायें सफाई कर्मचारियों को मुहैया करायी जाये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सफाई कर्मचारियों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी से मांगी गयी तो वह उपलब्ध नही करा पाये जिससे नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास की सूची उपलब्ध करायी जाये। मा0 सदस्या ने विकास भवन परिसर में पौधारोपण भी किया |मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी समय सीमा बतायी गयी है उसका अनुपालन सुनिश्चित किया और पम्पलेट छपवाकर जागरूक किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायते, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे